महत्वपूर्ण कैबिनेट प्रस्ताव एवं स्वीकृति – 27 जून 2018
महत्वपूर्ण कैबिनेट प्रस्ताव एवं स्वीकृति – 27 जून 2018:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अनुमोदन के निम्नलिखित सेट दिए हैं. महत्वपूर्ण कैबिनेट स्वीकृतियां निम्नानुसार दी गई हैं-
कैबिनेट की स्वीकृतियां-
1. योजना के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और सिंगापुर के बीच समझौता ज्ञापन: एमओयू का उद्देश्य शहरी विकास और प्रबंधन और अन्य क्षेत्रों के क्षेत्रों में सिंगापुर एजेंसियों की विशेषज्ञता में आसानी से टैप करने के लिए नगर निकायों समेत केंद्र और राज्यों में सरकारी एजेंसियों को सुविधाजनक बनाना है, और इस प्रकार शहरी कायाकल्प, मिशन में मदद करता है.
2. विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और डेनमार्क के बीच समझौता-समझौते का उद्देश्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवीनता के भीतर सामान्य रुचि के क्षेत्रों में भारत और डेनमार्क के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करना, विकसित करना और सुविधाजनक बनाना है.
3.नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और जर्मनी के बीच समझौता ज्ञापन-इस संयुक्त घोषणा का मुख्य उद्देश्य विमानन सुरक्षा और वायु यातायात प्रबंधन, हेलीपोर्ट्स और हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं (HEMS), कॉर्पोरेट और व्यापार उड्डयन विकास, और प्रशिक्षण और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना और सुविधाजनक बनाना है.
4. समुद्री जागरूकता मिशन पर सहयोग पर भारत और फ्रांस के बीच व्यवस्था लागू करना-इसका उद्देश्य समुद्री यातायात की निगरानी करना और अधिकतम संभावित पुनरीक्षण आवृत्ति पर गैर-अनुपालन जहाजों की पहचान करना है.
IIFA Awards 2018: आईफा अवार्ड्स 2018 के विजेताओं की पूरी लिस्ट
5. पशुपालन और डेयरी के क्षेत्रों में सहयोग के लिए भारत और डेनमार्क के बीच समझौता ज्ञापन-समझौता ज्ञापन का उद्देश्य डेयरी विकास और संस्थागत मजबूती पर मौजूदा ज्ञान आधार को विस्तारित करने के उद्देश्य से पशुपालन और डेयरी के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग विकसित करना है.
6. रेलवे क्षेत्र के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर भारत और इंडोनेशिया के बीच समझौता ज्ञापन.
7.हेल्थकेयर के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और बहरीन के बीच एमओयू.
8. निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम लिमिटेड में पूंजी निवेश- निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम (ECGC) को मजबूत करने के लिए 2000 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश को तीन वित्तीय वर्षों में 2017-18 में 50 करोड़ रुपये, 2018-19 में 1550 करोड़ रुपये और 500 करोड़ रुपये 201 9-20 के लिए निवेश किया जायेगा .
9.राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता ट्रस्ट के लिए एक कॉर्पस- मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता ट्रस्ट (NEIA) को 1,4040 करोड़ रुपये के अनुदान-सहायता (कॉर्पस) के योगदान को मंजूरी दी है. कॉर्पस देश से परियोजना निर्यात का समर्थन करने के लिए एनईआईए को मजबूत करेगा जो रणनीतिक और राष्ट्रीय महत्व हैं.
स्रोत-प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB)
Mahendra MICA Magazine July 2018 PDF (Hindi and English)
सामान्य ज्ञान सार संग्रह (Samanya Gyan Saar Sangrah) 20000+ बहुविकल्पीय प्रश्न PDF In Hindi
Read Also Study Material
श्रीकांत बने स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर-स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड 2018 जानिए पूरी लिस्ट
IIFA Awards 2018: आईफा अवार्ड्स 2018 के विजेताओं की पूरी लिस्ट
Indian Railway Group-D Exam Important Questions and Answers
Indian Railway Zones, Headquarters and their Divisions
Indian Railway Current Affairs Most Expected 2018 Exam
[PDF] भारतीय रेलवे संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
Share it as much as you can!
ताज़ा सामान्य ज्ञान और नवीनत्तम करंट अफेयर्स को सबसे पहले पाने के लिए में मुफ्त सब्सक्राइब करें और हमसे जुड़े.लेटेस्ट करंट अफेयर्स , इंडिया GK और न्यू Miscellaneous Important GK in Hindi/English में अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक (FACEBOOK) और गूगल प्लस(Google Plus), पर Like ज्वॉइन करें, ट्विटर(Twitter) पर फॉलो करे…सरकारी परीक्षा या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालो के लिए हमारा ब्लॉग बहुत उपयोगी होगा हम यहाँ रोज ऐसी जानकारी शेयर करते है जो आप सभी लिए काम की हो ! अगर आप ऐसी पोस्ट पढ़ना चाहते है तो हमे फॉलो जरूर करे !
Discussion about this post